शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र की संस्कृति का संरक्षण, संवर्धन एवं हस्तानांतर होता है | छात्राएं शिक्षा के माध्यम से ही अपने व्यक्तित्व का विकास तथा राष्ट्रीय संस्कृति को ग्रहण कर सकती हैं |

शिक्षा हमारे अन्तर्निहित अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञानरुपी प्रकाश को प्रज्जवलित करती हैं | यह व्यक्ति को सभ्य सुसंस्कृत बनाने का एक सशक्त माध्यम हैं | यह हमारी अनुभूति एवं संवेदनशीनलता को प्रबल करती है तथा वर्तमान एवं भविष्य के निर्माण का अनुपम स्रोत हैं | आज का मानव अपने मानवीय मूल्यों के प्रति विमुख हो चुका हैं | ऐसा स्थिति में उचित शिक्षा ही हमारे आदर्श एवं विश्वास समाज में अनुपस्थित होते जा रहे हैं | ऐसी स्थिति में उचित शिक्षा ही हमारे मूल्यों को विकसित करने में सार्थक कदम उठा सकती हैं | शिक्षा हमारे वंछित शक्ति का विकास करती हैं | इसके आधार पर ही अनुसंधान और विकास को बल मिलता है |..

प्रधानाचार्य की कलम से

संत श्री गंगाराम दास उ0मा0 बालिका विद्यालय बयेपुर- देवकली (सदर) गाजीपुर एक ख्याति प्राप्त विद्यालय है | विद्यालय में नामांकन लेने के आपके निर्णय का मै स्वागत करता हूँ की यह  विद्यालय आपके भविष्य को सवारने में पूरा योगदान देगा | इण्टर कालेज संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करने का सुगम एवं सुलभ संसथान है | योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के निर्देशन में सभी विषयों की नियमित पढाई एवं परीक्षा की विशेष तयारी विद्यालय के शैक्षणीक वातावरण को और भी प्रभावित करता है | यही कारण है की क्षेत्र के बहार के लोग  शिक्षा ग्रहण करने दूर-दूर से आते है | कठिन परिश्रम और अनुशासन हमारा मूल मंत्र है | मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |

प्रधानाचार्य

श्री  आफताब अहमद

विद्यालय का कोड़ 841537
विद्यालय का नाम (हिन्दी में) संत श्री गंगा राम दास उ0मा0विद्यालय बयेपुर देवकली सदर गाजीपुर
विद्यालय का नाम (अंग्रेजी में) S S G R D U M B V BAIPUR DEVAKALI GHAZIPUR
जनपद गाजीपुर
तहसील Ghazipur
तहसील कार्यालय से दूरी (KM) 7.00
ब्लाक Ghazipur
ब्लाक कार्यालय से दूरी (KM) 6.00
यू-डायस 09650302408
विद्यालय का प्रकार वित्तविहीन
विद्यालय का स्तर हाई स्कूल
विद्यालय की मान्यता का वर्ष हाईस्कूल – 2005 , इण्टरमीडिएट – NA
वर्त्तमान प्रधानाचार्य का नाम AFTAB AHMAD
मोबाइल नम्बर 9120204611
ईमेल आई० डी० ssgrdumgv@gmail.com
विद्यालय का स्वामित्व
विद्यालय के प्रबन्धक का नाम RAJENDRA DAS
विद्यालय के प्रबन्धक का मोबाइल नम्बर